Popular Posts

Tuesday, August 23, 2011

Dil k tutne pr b hasna,

Shayad JINDADILI isi ko kahte hain..

Thokar lagne pr b manjil tk bhatakna,

Shayad TALASH isi ko kahte hain..

Kisi ko chahkar b na pana,

Shayad CHAHAT isi ko kahte hain..

Tute khand'har m bina tel ka diya jalana,

Shayad UMMID isi ko kahte hain..

Gir jane pr fir se khada hona,

Shayad HIMMAT isi ko kahte hain..
न मंदिर में सनम होते, न मस्जिद में खुदा होता
हमीं से यह तमाशा है, न हम होते तो क्या होता

क्यूँ है........

मेरी आँखों में आसू, फिर भी होंठो पे मुस्कान क्यूँ है ?

क्यूँ दुहरी ज़िन्दगी जीते है हम, आंखिर हर कोई परेशान क्यूँ है ?

गुलशन है अगर सफ़र ज़िन्दगी का, तो फिर इस की मंजिल श्मशान क्यूँ है ?

जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार करने वाले हैरान क्यूँ है ?

अच्छा करम करना ही ज़िन्दगी है, तो बुराई का रास्ता इतना आसान क्यूँ है ?

अगर जीना ही है मरने के लिए, तो फिर "ज़िन्दगी" एक वरदान क्यूँ है ?

जो कभी न मिले उस ही से लग जाता है दिल, आखिर दिल इतना नादान क्यूँ है

तनहा आंसू

यह सोच कर आँखों मैं छुपा लेते हैं आंसू ..

गिर कर यह मेरी आँख से मेरी तरह तनहा न हो जाये …!!
!

टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली

टुकड़े-टुकड़े दिन बीता, धज्जी-धज्जी रात मिली
जिसका जितना आँचल था, उतनी ही सौगात मिली

रिमझिम-रिमझिम बूँदों में, ज़हर भी है और अमृत भी
आँखें हँस दीं दिल रोया, यह अच्छी बरसात मिली

जब चाहा दिल को समझें, हँसने की आवाज़ सुनी
जैसे कोई कहता हो, ले फिर तुझको मात मिली

मातें कैसी घातें क्या, चलते 
रहना आठ पहर

दिल-सा साथी जब पाया, बेचैनी भी साथ मिली

होंठों तक आते आते, जाने कितने रूप भरे
जलती-बुझती आँखों में, सादा-सी जो बात मिली